Wife Caught Husband In Basti : उत्तर प्रदेश से एक दरोगा के अवैध संबंध का मामला सामने आया है। जहां बस्ती में गर्लफ्रेंड संग बाजार में इश्क लड़ाना पुलिस सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। दरोगा की पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़कर बीच बाजार में जमकर खरी-खोटी सुनाई।
Wife Caught Husband In Basti : नहीं हुआ एक्शन
बस्ती में रोता चौराहे पर उस वक्त रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को बीवी ने गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा दरोगा वर्तमान में गोरखनाथ थाने में तैनात है और बस्ती में उसकी पत्नी रहती है लेकिन उसने अपनी प्रेमिका को भी बस्ती में ही रखा हुआ है जहां वे दोनों से आकर मुलाकात करता है।
वहीं पीड़ित पत्नी का कहना है कि दीपक और उसकी एक बेटी है लेकिन जब पति दरोगा घर आया तो उसने यह कहकर घर से निकल गया कि वह बेटी को घुमाने बाहर जा रहा है लेकिन जब उसे शक हुआ तो उसने पति को बाजार में किसी और महिला के साथ घूमता हुआ देखा। Wife Caught Husband In Basti
Wife Caught Husband In Basti : पीड़िता का कहना है कि जब उसने पति और अन्य महिला का पीछा किया तो यह देख दोनों के होश उड़ गए अब बात हाथापाई तक पहुंच गई। इतना ही नहीं पत्नी का कहना है कि उसके पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है और पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है लेकिन वह अक्सर बस्ती आकर उसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था और शक होने पर उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पीड़िता ने दरोगा पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें : बस और कार की आपस में भिड़ंत, हादसे में 9 लोगों की मौत