Karauli Baba Santosh Expose : कानपुर के करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदोरिया इन दिनों चर्चाओं में है। ऐसे में करौली बाबा पर लगे आरोपों में अब एक नया ट्विस्ट आया है। सोशल मीडिया में भक्त की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने करौली बाबा के दावे की पोल खोल दी है। बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन पुलिस प्रशासन मौन नजर आ रहा है।
Karauli Baba Santosh Expose : बाबा ने दी सफाई
करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया पर लगे आरोपों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक वीडियो के तार भी विवाद से जुड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही भक्त ने बाबा पर अपने बाउंसरों से पिटाई कराने का आरोप लगाया तो बाबा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके यहां भक्तों से बदसलूकी नहीं होती और उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बता दिया। लेकिन अब मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बाबा के दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है।
Karauli Baba Santosh Expose : बता दे कि नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने चमत्कार ना होने का सवाल पूछने पर बाबा द्वारा अपने बाउंसरों से पिटवाने का आरोप लगाया था लेकिन बाबा ने सफाई देते हुए कहा था कि व्यक्ति हमसे मिला ही नहीं है और ना ही मारपीट हुई है। लेकिन अब मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बाबा की पोल खुल गई है। वीडियो में बाबा के बाउंसर सिद्धार्थ चौधरी को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ चौधरी ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कराया है लेकिन पुलिस ने करोली बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें : पीएमओ का अधिकारी बन किरण पटेल ने की उत्तराखंड में सैर, पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड