Kiran Patel Traveled Uttarakhand : पीएमओ का अधिकारी बताकर और देश भर में सरकारी सुरक्षा का आनंद लेने वाले गुजरात के ठग किरण पटेल ने उत्तराखंड में भी सैर की है। किरण पटेल पर आरोप है कि उसने पीएमओ की धौंस दिखाकर प्रदेश में सुख सुविधाओं का लुफ्त उठाया है। ऐसे में पुलिस किरण पटेल का पुराना रिकॉर्ड निकाल कर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
Kiran Patel Traveled Uttarakhand : वीवीआईपी सुविधाओं का लिया आनंद
गुजरात के ठग किरण पटेल ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक सरकारी सुविधाओं की मौज ली है। आरोपी ने जम्मू प्रशासन से जेड प्लस सुरक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी ली। बताया जा रहा है कि जब से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किरण पटेल को गिरफ्तार किया है तब से जिस राज्य में किरण पटेल घूमा वहां का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। आरोपी के ट्विटर अकाउंट पर उसकी मौज मस्ती और सरकारी सुविधाओं का आनंद लेते हुए फोटो और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है जिसमें किरण पटेल उत्तराखंड की फोटो में भी शामिल है। किरण पटेल पर आरोप है कि उसने केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से की है।
Kiran Patel Traveled Uttarakhand : एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का मामले में कहना है कि वायरल फोटो और वीडियो की लोकेशन के आधार पर जांच कराई जाएगी और यदि आरोपी ने उत्तराखंड में फर्जी तरीके से सरकारी सुविधाएं ली होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने बीते दिनों आरोपी किरण पटेल को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : बजट रोके जाने पर केजरीवाल की पीएम को भावुक चिट्ठी, दिल्ली की जनता से क्यों हैं नाराज