Violence In Junagarh : गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जूनागढ़ में बीती शाम अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस देने पहुंची नगर निगम की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। उपद्रवियों के हमले में एक डीएसपी समेत चार पुलिसवाले घायल हो गए हैं। जिसके बाद लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
Violence In Junagarh : जला दी गाड़ियां
जूनागढ़ में अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस देने पहुंची नगर निगम की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। सड़क पर अवैध दरगाह का नोटिस लगते ही भीड़ जमा हो गई और मौके पर उपद्रवियों ने गाड़ियों को जला दिया। उपद्रवियों के निशाने पर डीएसपी समेत चारपुलिस वाले भी आ गए। बता दें की जूनागढ़ में धार्मिक स्थल हटाने के नोटिस के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प हुई।
झड़प में डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी है जबकि पुलिस के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं एसटी बस पर भी पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा को लेकर डीजीपी ने की बैठक, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा