Newborn Girl Found On Roadside : मसूरी-देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है और बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है।
Newborn Girl Found On Roadside : बच्ची स्वस्थ
पुलिस ने कोल्हूखेत पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे नवजात बच्ची के मिलने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कोल्हूखेत निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस चौकी के पास से गुजरते समय चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे लगे दो पैराफिट के बीच एक नवजात बच्ची को देखा। जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सीओ मसूरी नीरज सेमवाल का कहना है कि बच्ची को रविवार को सड़क किनारे छोड़ा गया होगा और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।
ये भी पढ़ें : सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप का शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी मुख्यालय के बाहर नारेबाजी