Aap Protest At Bjp Headquarters : दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर शक्ति प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आप का उग्र रूप देख प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी।
Aap Protest At Bjp Headquarters : विरोध में खड़ा होना है
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर शक्ति प्रदर्शन करते हुए कई आरोप लगाए। आप पार्टी के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने हर समय अपना फर्ज निभाया है और अब समय आ गया है कि हर कार्यकर्ता को उनकी गिरफ्तारी के विरोध में खड़ा होना है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आम आदमी पार्टी कार्यालय के साथ ही बीजेपी कार्यालय जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाए है।
ये भी पढ़ें : 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे पूर्व बीजेपी विधायक, अचरच में पढ़े छात्र