Nashik Bus Accident : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया जहां नासिक में एक्सीडेंट के बाद एक बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। उधर सीएम एकनाथ शिंदे ने मुआवजे का ऐलान किया है।
Nashik Bus Accident : सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
नासिक में देर रात भीषण हादसा होने से बस में आग लग गई। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी कि बस हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। नासिक पुलिस का कहना है कि शुक्रवार देर रात बस में आग लगने से 14 लोगों की मौत की आशंका है लेकिन अभी डॉक्टरों की पुष्टि के बाद ही मौतों का सही आंकड़ा पता चल पाएगा।
उधर सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का जल्द से जल्द बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए है। सीएम एकनाथ ने जान गवाने वाले हर शख्स के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें : दुमका में फिर पेट्रोल कांड, एकतरफा प्रेमि ने लड़की पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया