Pawan Khera News Update : सुप्रीम कोर्ट ने असम पुलिस को झटका दिया है। कोर्ट ने गिरफ्तार हुए पवन खेड़ा की रिहाई के आर्डर जारी किए है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज उस समय गिरफ्तार किया जब वह दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट में रायपुर जाने वाले थे। लेकिन हाईवोल्टेज ड्रामे के कुछ घंटे बाद ही सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत मिल गई।
Pawan Khera News Update : आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पवन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने अक्रामक रूख अपनाते हुए बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी है। बता दें कि पीएम मोदी के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से भड़के लोगों ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में केस दर्ज कराया है। गुरूवार को रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में पवन खेड़ा शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर बताया की बैगज चैकिंग के बहाने से पवन जी को फ्लाइट से उतारा गया था। उतरते ही उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बात से नाराज कांग्रेस समर्थक ने वही पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस समर्थक ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ये तानाशाही रवैया है। उधर हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब पवन खेडा को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया है।