Harish Rawat Reaction Kejriwal Statement : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की अपील के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। केजरीवाल की इस अपील के बाद कई दिग्गजों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। तो वहीं अब अरविंद केजरीवाल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Harish Rawat Reaction Kejriwal Statement : केजरीवाल ने की अपील
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अरविंद केजरीवाल के बयान को मास्टर ऑफ कुतर्क करार दिया है। हरीश रावत का कहना है कि केजरीवाल के इस बयान के पीछे कोई तर्क ही नहीं है। हरीश रावत ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये दोनों किसी तर्क की बात करते हुए दिखाई देते है।
Harish Rawat Reaction Kejriwal Statement : बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो छापने को लेकर केंद्र से अपील की है। इस अपील को करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होने से पूरे देश को उनका आश्रीवाद मिलेगा।
ये भी पढ़ें : अन्नकूट पर्व पर बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा हुई रवाना