Death Of Horses And Mules In Kedarnath : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मौत पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गहरा दुख जताया है। मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए उनकी सही समय में देखभाल की भी जरूरत होती है लेकिन घोड़ा-खच्चर के संचालक का इनकी देखभाल की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि संचालक सुबह से शाम और रात के समय भी पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चर दौड़ाए जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें आराम नहीं मिल पा रहा है और उनकी मौत हो रही है। ऐसे में मंत्री ने एक्शन लेते हुए इन संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
Death Of Horses And Mules In Kedarnath : अनफिट घोड़े-खच्चरों का न हो संचालन—सौरभ
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा आज जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि उन्हें केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मौत की सूचना मिल रही है जो की दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। अगर कोई घोड़ा खच्चर कमजोर य फिर अनफिट है तो उसका यात्रा मार्ग में संचालन न किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को यात्रा मार्ग में एक फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए जिसमें 20 लोगों को शामिल किए जाए। इस फोर्स का काम ये रहेगा कि वे यात्रा मार्ग में संचालित घोड़े खच्चरों को उनके मालिकों एवं हाॅकरों द्वारा समय-समय पर दाना, चारा, पानी उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं इसका ध्यान रखेंग। इसके अलावा मंत्री ने पांच सदस्यों की टीम भी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : स्कूल बंद किए जाने के फरमान से आक्रोशित हुए छात्र, एसडीएम दफ्तर में लगा डाली क्लास