New Features Of WhatsApp : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशख़बरी हैं। वाट्ससेप जल्द ही नए फीचर्स लाने जा रहा है।
Meta का ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप करोड़ों यूजर्स के लिए नए फीचर्स का ऐलान पहले ही कर चुका है। WhatsApp कम्युनिटी फीचर को लाने की बात कर रहा है जो कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में मद्दगार साबित होगा। इसके अलावा ऐप में कुछ और नए फीचर्स भी जुड़ने जा रहे है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है।
New Features Of WhatsApp :
WhatsApp में जुड़ेंगे ये फीचर्स :
1.WhatsApp के नए अपडेट में आप किसी को मैसेज पर फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे।
2.नए अपडेट में ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का अधिकार होगा। जबकि अभी तक ये अधिकार सिर्फ उस इंसान के पास ही मौजूद है जिसने उस मैसेज को भेजा है।
New Features Of WhatsApp :
3.आप WhatsApp के नए फीचर का इस्तेमाल कर 2 जीबी तक की फाइल को शेयर कर सकते है।
4.WhatsApp के नए अपडेट के बाद 32 लोगों के साथ आप एक साथ वॉयस कॉल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : जोया अख्तर की इस फिल्म से डेब्यू करेंगे कई स्टार किड्स