Named Final For Rajya Sabha In Uttarakhand : रविवार को भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर हाईकमान ने मुहर लगाई है।
भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और पूर्व विधायक गहतोड़ी समेत कई दिग्गजों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए थे लेकिन हाईकमान ने डॉ.कल्पना को अपना प्रत्याशी घोषित किया। रूड़की की रहने वाली डॉ.कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं।
Named Final For Rajya Sabha In Uttarakhand :
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं कल्पना :
उत्तराखंड में राज्यसभा की सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी हाईकमान ने राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी को चुना है। बता दें कि
डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर- तेलीवाला) रूड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था। कल्पना सैनी किसान परिवार में पैदा हुईं थी।
Named Final For Rajya Sabha In Uttarakhand : कल्पना ने मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। कल्पना 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी। उन्होंने रूड़की में प्रिंसिपल के रूप में भी काम किया है। इस दौरान कल्पना संगठन से भी जुड़ी रही। साल 1995 में उन्हें भाजपा से रूड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया और अब वह उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें : घोड़े-खच्चरों की मौत पर एक्शन में आए पशुपालन मंत्री, संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश