CM Dhami Took Oath : सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। प्रकाश पंत भवन स्थित सभागार में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 55 हजार से अधिक रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी।
CM Dhami Took Oath : सत्र से पहले धामी की शपथ
14 जून यानी की मंगलवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। तो वहीं सत्र से पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे जिसमें सीएम धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे बावजूद इसके हाईकमान ने उन्हें प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया।
CM Dhami Took Oath : ऐसे में सीएम के लिए विधायक बनना जरूरी था इसलिए कई विधायकों द्वारा उन्हें अपनी सीट पर उपचुनाव लड़ने को कहा गया लेकिन सीएम धामी ने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और पुष्कर सिंह धामी ने 55 हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर के भाई की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग केस मामले में पुलिस हिरासत में सिद्धांत कपूर