Action On 15 personnel In Medical College : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने वर्षवार नियमित नियुक्ति की मांग के लिए कार्य बहिष्कार कर रहे 15 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। जिन कर्मियों पर गाज गिरी है उनमें से संविदा/एनएचएम, नर्सिंग कर्मचारी शामिल है। जिनमें से आठ संविदा कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और एनएचएम के माध्यम से कॉलेज में सेवाएं दे रहे सात कर्मचारियों को सीएमओ ;ऑफिस को वापस भेजने के आदेश दे दिए गए है।
Action On 15 personnel In Medical College :
27 जुलाई से कार्य बहिष्कार पर है कर्मी :
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में तैनात संविदा और एनएचएम नर्सिंग कर्मचारी संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के आह्वान पर 27 जुलाई से कार्य बहिष्कार पर है। उन्होंने आंदोलन के संबंध में 25 जुलाई को कॉलेज प्रशासन को पत्र दिया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए कार्य बहिष्कार, धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई थी।
Action On 15 personnel In Medical College :
इसके साथ ही आपदा, महामारी और तृतीय संदर्भण इकाई का हवाला देते हुए संबंधित कर्मचारियों से ऐसा कदम न उठाने की अपील भी की गई थी। इतना ही नहीं आदेश न मानने पर संबंधितों के खिलाफ आपदा अधिनियम और वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई थी बावजूद इसके 15 नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
Action On 15 personnel In Medical College : कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत का कहना है कि शासन ने वर्तमान में हड़ताल और प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई हुई है लेकिन कर्मचारियों ने आदेश नहीं माने जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आठ संविदा नर्सिंग कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और सीएमओ के माध्यम से कॉलेज में नियुक्त सात एनएचएम कर्मचारियों को वापस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामले पर हरीश रावत का बयान, कहा-धामी सरकार में नियुक्तियों पर हो रही कमाई