ED questions Rahul Gandhi : नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सुबह से ही ईडी पूछताछ कर रही है। इस बीच दोपहर के लंच ब्रेक पर गए राहुल गांधी पहले अपने घर गए और उसके बाद अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने गंगा राम अस्पताल पहुंचे
जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपनी मां का हालचाल जाना। उधर राहुल गांधी की ईडी में पेशी के बाद से बिफरे कांग्रेसी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई दिग्गजों समेत कई कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया है।
ED questions Rahul Gandhi :
ईडी के पास 55 सवालों की लिस्ट :
जानकारी के मुताबिक पहले राउंड की पूछताछ में ईडी के अधिकारियों के पास 55 सवालों की लिस्ट थी। इस लिस्ट में ईडी ने राहुल गांधी से यंग इंडिया कंपनी को लेकर कई सवाल किए। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामला 2012 में चर्चा में आया था।
ED questions Rahul Gandhi : इस दौरान बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, चंपावत उपचुनाव में की थी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज