Big Statement Of Former Goa CM : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक ने जहां बीते दिनों bjp जॉइन करते हुए कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। तो वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद दिगंबर कामत ने बयान दिया की वह भगवान से पूछने के बाद बीजेपी में शामिल हुए है।
Big Statement Of Former Goa CM :
भगवान ने कहा आगे बढ़ो-दिगंबर :
दिगंबर कामत ने bjp जॉइन करने को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने भगवान से पूछने के बाद भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि वह मंदिर गए और वहां उन्होंने देवी देवताओं से पूछा कि उनके दिमाग में bjp जॉइन चल रहा है ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए।
Big Statement Of Former Goa CM : कामत ने कहा कि भगवान ने उन्हें कहा कि आगे बढ़ो और फिक्र मत करो। बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं ने मंदिरों, मस्जिद में जाकर वफादार रहने की कसम खाई थी लेकिन 7 माह के अंदर ही 11 में से 8 कांग्रेस विधायक bjp में शामिल हो गए है।
ये भी पढ़ें : लखीमपुर में दो दलित बहनों की रेप के बाद हुई हत्या, 6 आरोपी हुए गिरफ्तार