Limelight Of Urfi : उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने अतरंगी फैशन च्वॉइस से सोशल मीडिया की जान कहलाने वाली उर्फी के आउटफिट को देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार करते है। अब ऐसे में उर्फी की लाइमलाइट शायद राखी सावंत के गले के नीचे नहीं उतर रही है।
Limelight Of Urfi :
उर्फी को लाइमलाइट में मैं लेकर आई हूं-राखी :
उर्फी जावेद को फैशन आइकॉन यूं ही नहीं कहा जाता आखिर उनके कैपड़ों के सेंस और उनके बुलंद हौंसले ही है जो उनके दमदार बोल्ड ऑउटफिट में अधिक जान डालते है। इस बीच उर्फी जावेद के पब्लिक अपीयरेंस पर राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में अपनी राय रखते हुए कहा है कि उर्फी जावेद उनकी कॉपी कर रही है।
Limelight Of Urfi : इतना ही नहीं राखी सांवत तो ये तक कह डाला कि उर्फी जावेद को मीडिया में लाने वाली वह है उससे पहले उर्फी कहां मीडिया में थी। उधर राखी सावंत के इस कमेंट को लेकर यूजर्स ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि जो भी लाइमलाइट में आए उसका क्रेडिट ये खुद ले लेती है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में हुआ बदलाव, ये बने डीजी सूचना