A cursed Painting : दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो भूत, प्रेत आत्माएं और नेगेटिव वाइब को सच मानते है लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्हें ये बातें सिर्फ बनावटी और बेतुखी लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी ख़बर जिसे पढ़कर शायद आप भी भूत-प्रेतों को लेकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
A cursed Painting :
डैन नाम के शख़्स का दावा :
डैन नाम के शख़्स ने एक ऐसा दावा किया उसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। दरअसल डैन नाम के व्यक्ति ने ई-बे वेबसाइट पर एक पेंटिंग बेचने का विज्ञापन डाला है लेकिन उसके साथ जो डिटेल्स उस शख़्स द्वारा दी गई थी वो बेहद ही शॉकिंग करने वाली थी। डिटेल्स में मेंशन है कि व्यक्ति ने ये पेंटिंग 38 हजार रूपए में मार्केट से खरीदी थी।
A cursed Painting : इस पेंटिंग में दो खूबसुरत गुड़िया हैं जो बहुत ही प्यारी दिख रही है लेकिन इस पेंटिंग को बेचने वाली महिला ने उसे पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर वह इस पेंटिंग को खरीदेगा तो उसके घर पर भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियां एंट्री ले लेंगी लेकिन शख़्स ने उस महिला की एक भी न सुनी और उसे खरीदकर घर ले आया।
पेंटिंग खरीदनें वाले को हुई काफी दिक्कतें :
डैन का कहना है कि पेंटिंग लेने के बाद उसके जीवन में बहुत-सी परेशानियां अचानक से आ पड़ी। उसके रातों की नींद चली गई, उसके घर में गंदगी, कीड़े और चूहे आने लगे इतना ही नहीं अचानक उसके स्वस्थ पालतू जानवर की भी मौत हो गई जिसे देखकर उसे सबसे ज्यादा हैरानी हुई। वहीं जब डैन को महसूस होने लगा कि ये सारी चीजें उस पेंटिंग के घर आने के बाद से हो रही है तब उसने उस पेंटिंग को E-bay website पर मात्र 6 हजार रूपए में बेचने का फैसला लिया जबकि उसने पेंटिंग को 38 हजार रूपए देकर खरीदा था।
A cursed Painting : डैन द्वारा वेबसाइट पर पेटिंग के लिए एक कैप्शन भी लिखा है कि इस पेंटिंग पर धूल जमी है और यह शापित है। हालंकि इन बातों की सत्यता का दावा नहीं किया जा सकता लेकिन डैन ने जो दावे किए है वे वाकई काफी शॉकिंग है।
ये भी पढ़ें : मंत्री रेखा आर्य का बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया उपचुनाव में महिलाओं का इस्तेमाल करने का आरोप