Aap Getting National Party : आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस में जंग छिड़ गई है। दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। कांग्रेस और भाजपा बधाई देने के साथ एक दूसरे की बी पार्टी बता रहे हैं।
Aap Getting National Party : पार्टी का नहीं कोई भविष्य
निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को जहां राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है तो वहीं एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। वहीं आप पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर भाजपा और कांग्रेस बधाई देने के साथ ही एक दूसरे की बी पार्टी बता रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि भले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया हो लेकिन आप पार्टी का कोई भविष्य नहीं है।
उधर कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में आप पार्टी की हालत अच्छी नहीं है उनके पास न ही कोई वोट बैंक है और न ही कोई जनाधार।
ये भी पढ़ें : कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जेल अथॉरिटी पर लगाया लापरवाही का आरोप