Illegal Mining In Haldwani : हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में वन प्रभाग के गौला रेंज की टीम ने अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ते हुए सीज कर दिया है। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Illegal Mining In Haldwani : वाहन छोड़ भागे माफिया
वन प्रभाग के गोला रेंज की टीम ने अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर टा्रॅली को सीज किया है। वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि वन विभाग और वन सुरक्षा दल की टीम ने संयुक्त रूप से गोला नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अवैध खनन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में खनन माफिया वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे लेकिन इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फरार खनन माफियाओं के खिलाफ तलाशी तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें : आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग, एक दूसरे पर कस रहे तंज