New Initiative Of DM : उत्तराखंड सरकार ने जिस तरह जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है। तो वहीं उसी प्रकार अब रूद्रप्रयाग डीएम ने सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन जनता के द्वार पहल चला रही है। इस पहल के तहत प्रशासन बस में बैठकर दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे।
New Initiative Of DM :
गांव में लगाया जाएगा जनता दरबार :
रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एक नई पहल शुरू की है। जिस तरह राज्य सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चला रही है उससे एक कदम आगे बढ़ डीएम मयूर दीक्षित ने रूद्रप्रयाग में प्रशासन जनता के द्वार की नई पहल चलाई है। जिसमें जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारी एक ही बस में बैठकर दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और जनता की समस्याओं को सुनने व हल करने के लिए गांव में ही जनता दरबार लगाएंगे।
New Initiative Of DM : गुरूवार सुबह इस पहल की शुरूआत करते हुए डीएम समेत जिले के सभी अधिकारी एक ही बस में बैठकर मनसुना में होने वाले जनता दरबार के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जहां फालतू गाड़ियों का खर्च बचेगा वहीं अधिकारियों के बीच सामंजस्य भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में फिर चढ़ा सियासी पारा, हरक के बाद हरीश रावत की एंट्री ने बढ़ाया तापमान