AAP Attack On CM Dhami : आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढा होने की वजह से ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार सड़कें दुरुस्त होने के दावे करती हैं यही नहीं मुख्यमंत्री कहते हैं कि अधिकारियों के साथ बैठकर राज्य की सभी सड़कों को बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन शायद मुख्यमंत्री के आदेशों का ही सचिवालय के अधिकारी पालन नहीं करते हैं।
AAP Attack On CM Dhami : सरकार के दावे पूरी तरीके से फेल
सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए वीआईपियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषभ पंत से मुलाकात की और हादसे की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने की वजह से गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। वही सड़क हादसे का कारण सार्वजनिक होने के बाद अब इस पर राजनीति तेज हो चली है। आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार सड़कों के दुरूस्त होने का दावा करती है लेकिन असल में ऐसा है नहीं और इसका खामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ा है।
ये भी पढ़ें :दरोगा पति पर चढ़ा गर्लफ्रेंड से इश्क लड़ाने का बुखार, बीवी ने रंगे हाथ पकड़ सुनाई खरी-खोटी
AAP Attack On CM Dhami :
AAP Attack On CM Dhami : मुख्यमंत्री की अधिकारी ही नहीं सुनते
यही नहीं आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ऋषभ पंत के साथ दुर्घटना के पीछे सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया| बता दें कि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेटर ऋषभ पंत अपने घर रुड़की आ रहे थे इसी बीच सड़क दुर्घटना का शिकार होने की वजह से वह गंभीर घायल हो गए जिसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant