Sport College As Khelo India : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को खेल के क्षेत्र में बड़ा तोहफा दिया है। केआईएससीई के रूप में खेल मंत्रालय ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को मंजूरी दे दी है। वहीं खेलों इंडिया की कार्यकारी निदेशक ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि स्पोर्ट्स कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद अब खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी।
Sport College As Khelo India : खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना
खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिलने के बाद खेलों को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में खेल मंत्रालय ने खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को हरी झंडी दी है। बता दें कि खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक में भारत की उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में केआईएससीई की स्थापना की जा रही है। उधर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद अब कॉलेज में केंद्र की ओर से खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी।
Sport College As Khelo India : साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज में बैडमिंटन, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स तीन खेलों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहयोग किया जाएगा। इतना ही नहीं खेलो इंडिया योजना के माध्यम से विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं मिलेंगी, सहायक स्टाफ, विशेषज्ञ कोच, उपकरण के साथ बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी का बयान, कहा—देवभूमि में जबरन धर्मांतरण गंभीर मामला