Doctor Manmani In Haridwar : हरिद्वार जिला अस्पताल का हाल इन दिनों कुछ ठीक नहीं है। आलम ये है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। 3 महीनों से बिना सर्जन के चल रहे अस्पताल में मरीजों को खासा मुश्किलें उठानी पड़ रही है।
Doctor Manmani In Haridwar : स्वास्थ्य विभाग ने लगाई वेतन पर रोक
सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही मरीजों के लिए मुसीबत बन रही है। हरिद्वार जिला अस्पताल पिछले करीब 3 महीनों से बिना सर्जन के चल रहा है। 3 महीने पहले सर्जन डॉ उदय शंकर बलूनी का हरिद्वार जिला अस्पताल में ट्रांसफर हुआ था। लेकिन डॉक्टर बलूनी अभी तक जिला अस्पताल में चार्ज लेने ही नहीं पहुंचे हैं।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ज्वाइन न करने वाले डॉक्टर के वेतन पर रोक लगा दी है। मामले की रिपोर्ट डीजी हेल्थ को भेज दी है। बिना सर्जन के मरीजों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। अस्पताल को मजबूरन मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : बिल्किस केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहीं ये बड़ी बात