Singing Rap In Sanskrit Language : आज दुनियाभर में लगभग 6900 भाषाओं का प्रयोग किया जाता है लेकिन इन भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा ही कहीं लुप्त हो चुकी है। संस्कृत भाषा को आज के टाइम में पढ़ना और लिखना दोनों ही कठिन माना जाता है ऐसे में उसी भाषा को उभारने के प्रयास में काशीपुर के एक रैप सिंगर ने संस्कृत भाषा में रैप गाकर एक नया इतिहास कायम कर दिया।
Singing Rap In Sanskrit Language :
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया नाम दर्ज :
कहते है जिनके हौसले बुलंद हों वे अपने परिश्रम से जीवन की ऊंचाईयों को छूकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है। कुछ ऐसा ही काशीपुर के होनहार युवक शगुन उर्फ श्लोक ने एक ऐसा रैप लिख दिया जिस भाषा को पढ़ने और लिखने में लोगों के पसीने छूट जाते है। उसी संस्कृत भाषा में एक रैप सॉन्ग गाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा कर देश का गौरव बढ़ाया है।
Singing Rap In Sanskrit Language :
श्लोक भारद्वाज के पिता का 2012 में निधन होने के बाद स्कूली जिंदगी में ही अपने परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी कंधों पर आ गई थी पढ़ाई के साथ नौकरी और अपना सिंगर बनने का सपना पूरा करने के हौसले ने न तो चेन से जीने दिया न सोने दिन में नौकरी और रात को अपने सपनों की उड़ान ने श्लोक भारद्वाज के नाम कई खिताब लिख दिए पहले भी श्लोक भारद्वाज द्वारा देश के अंदर पहला ऐसा रैप सॉन्ग गाया गया |
Singing Rap In Sanskrit Language : जिसमें हर शब्द की शुरूआत बा शब्द से ही हुई जिसे गाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया था और अब भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने के प्रयास ने फिर एक और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब श्लोक के नाम कर दिया।
ये भी पढ़ें : टिहरी में नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों को किया गया हॉस्टल में आइसोलेट