Changes In The Departments Of IAS And PCS : उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार शाम 13 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल किया है। शासन ने बंशीधर तिवारी को DG सूचना की जिम्मेदारी दी है तो वहीं अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस ले लिया है।
Changes In The Departments Of IAS And PCS :
आईएएस शैलेश बगौली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दे दी है।
राजस्व विभाग के सचिव बने सचिन कुर्वे :
शासन ने एक साथ 13 आईएएस और कई पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जहां एक तरफ बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया गया है तो वहीं आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि आईएएस ब्रिजेश कुमार संत को दून मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से हटाया गया है और नई जिम्मेदारी के तौर पर सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव प्रभारी राजस्व की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सचिव प्रभारी शहरी विकास का नया दायित्व सौंपा गया है।
Changes In The Departments Of IAS And PCS : उधर आईएएस अधिकारी सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी के साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष का प्रभार भी दिया गया है। पीसीएस गिरधारी सिंह को सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार बनाने के साथ ही आईआएएस जितेंद्र कुमार सोनकर को अपर सचिव युवा कल्याण खेल निदेशक बने है जबकि पीसीएस मनीष बिष्ट को उपजिलाधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : अटकलों का बाजार गर्म, बीजेपी में शामिल हो सकते है पूर्व मंत्री दिनेश धनै