Cylinder Blast In Panipat : हरियाणा से हादसे की बुरी खबर सामने आ रही है। जहां पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और इस हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Cylinder Blast In Panipat : मजदूरी करते थे मृतक
तहसील कैंप पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए है। बताया जा रहा है सभी लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले है और करीब डेढ़ साल से परिवार पानीपत तहसील कैंप कार्यालय में आकर रह रहा था। हादसे में मृतक पति और पत्नी दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
डीएसपी धर्मवीर का कहना है कि पहली नजर में गैस लीक होना हादसे की वजह लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की बाकी वजहों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें : मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर महंत ने जताई आपत्ति, जीभ काटने पर 10 करोड़ के इनाम का किया ऐलान