144 Around Raj Bhavan Cm Residence : शनिवार को कांग्रेस द्वारा अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम को उजागर करने समेत तमाम मुद्दों को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद राजभवन और सीएम आवास के बाहर बेरिगेटिंग लगाने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है जिसकी कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।
144 Around Raj Bhavan Cm Residence : नीयत में खोट
राजभवन और सीएम आवास के आसपास धारा 144 लगाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष को ये इजाजत संविधान ने दी है कि यदि प्रदेश में कुछ ठीक नहीं चल रहा हो या फिर सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ विपक्ष को अपनी बात रखनी हो तो विपक्ष धरना प्रदर्शन के जरिए अपनी बात को रख सकता है लेकिन सरकार के मन में खोट है। यही वजह है कि तानाशाही करने पर उतारू हो गई है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि प्रदेश में अपराध चरम पर है, बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में कांग्रेस आखिर किस तरह प्रदर्शन करेगा।
144 Around Raj Bhavan Cm Residence : यही नहीं कांग्रेस ने ये भी कहा कि ऋषिकेश में पिछले 52 दिन से अनशन जारी है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के किसी व्यक्ति ने वहां पहुंच कर उनसे बात तक नहीं की ऐसे में जब उन्होंने शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजभवन कुछ करने की कोशिश की तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही उन्हें जेल में बंद किया गया जो दर्शाता है सरकार के डर और तानाशाही रवैए को लेकिन कांग्रेस हार नहीं मानेगी और बेबाकी से जनता की आवाज़ को उठाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें : केरल में लिव इन पार्टनर की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी मौके से फरार