Mallikarjun Kharge New Congress President : मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए है। आज कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के आए नतीजों में खड़गे ने शशि थरूर को करारी शिकस्त दी है। खड़गे को 7897 वोट मिले है जबकि थरूर 1072 वोट में ही सिमट गए है। उधर नतीजे आने के बाद शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव में जीत की बधाई दी है।
Mallikarjun Kharge New Congress President : थरूर ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजों में मल्लिकार्जुन ने बाजी मारी है। मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए है। खड़गे के चुनाव जीतने के बाद 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है। उधर रिजल्ट आने के बाद शशि थरूर ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान और जिम्मेदारी की बात है।
उन्होंने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे को इस जीत में उनकी सफलता के लिए बधाई देते है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी और आज नतीजे आ गए है जिसमें खड़गे ये चुनाव जीत गए है।
ये भी पढ़ें : 5 लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, स्वाति मालीवाल का दावा पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में घुसाई गई रोड