Police Helped Saints : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है और देशभर से हजारों तीर्थयात्री चार धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है। श्रीनगर पुलिस नेशनल हाईवे में उन साधु-संतों की मदद कर रही है जो पैदल चारधाम यात्रा कर रहे हैं।
Police Helped Saints : श्रीनगर पुलिस का मानवीय चेहरा
श्रीनगर पुलिस नेशनल हाईवे में पैदल चल रहे साधु-संतो की मदद कर रही है। पुलिस वाहनों के जरिए चारधाम यात्रा तक साधु संतों को पहुंचा रही है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली से हर कोई खुश है और पुलिस का यह मानवीय चेहरा हर किसी को भा रहा है। उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आए संत ब्रह्मानंद गिरी का कहना है कि महाराजगंज से पैदल यात्रा कर रहे हैं लेकिन इतनी लंबी यात्रा के दौरान किसी ने उनका हालचाल नहीं पूछा लेकिन जब वह श्रीनगर में कुछ पुलिसकर्मी से मिले तो उन्होंने उन्हें पानी पिलानी के साथ ही चाय के लिए पूछा और उनकी मदद करते हुए उनके और साथियों के लिए निशुल्क बद्रीनाथ के लिए वाहन की व्यवस्था की। उधर वाहन चालक ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें कुछ संतो को यात्रा में मदद करने की अपील की तो उन्होंने हामी भर दी।
Police Helped Saints : श्रीनगर कोतवाली एसएसआई संतोष पैथवाल का कहना है कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने निर्देश देते हुए कहा है कि पैदल चल रहे साधु-संतों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए हर पुलिसकर्मी को मदद करनी है। उन्होंने कहा कि एसएसपी के आदेश के बाद अब तक 16 से अधिक संतोंको बद्रीनाथ और केदारनाथ भेजने का कार्य किया गया है और आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : बीएचएल क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक, गुलदार दिखने से दहशत में लोग