Word Record In Kedarnath : मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने नवरात्र के मौके पर केदारनाथ में देवी मां की सुंदर रंगोली बनाकर अपना 7वां वर्ड रिकॉर्ड बनाया है। नवरात्र के मौके पर मंदिर प्रांगण में बनी इस सुंदर रंगोली को देख केदारनाथ पहुचने वाले भक्तगण मंत्रमुग्ध हो रहे है।
Word Record In Kedarnath :
शिखा ने किया नाम रोशन :
शिखा ने अपनी कला को ऊंचाई देते हुए अनोखा संकल्प लिया था। इसके तहत शिखा शर्मा अपनी टीम के साथ इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाने का संकल्प लिया था। वहीं शिखा शर्मा ने रंगोली बनाने की शुरूआत इंदौर के खजराना गणेश के प्रांगण से की थी।जो केदारनाथ में देवी मां की रंगोली बनाने के साथ खत्म हो गया। शिखा शर्मा अब तक कई तरह की अलग-अलग रंगोलियां बनाकर 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना अपना नाम देश ही नहीं बल्कि दुनियां में रौशन कर चुकी है।
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर युवाओं में जोश हाई, गांव के विकास के लिए जमकर कर रहे मतदान