Uproar At Prem Nagar Police Station : यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आ रहा है। जहां बरेली के प्रेम नगर थाने में बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को मुंशी ने पेन देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकमियों से नोकझोंक भी हुई।
Uproar At Prem Nagar Police Station : पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक
बरेली के प्रेम नगर थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं का पारा उस समय चढ़ गया। जब बीेजपी के युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र लिखने के लिए मुंशी ने पेन देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कई बीजेपी नेता ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरीश गौतम को कोई शख्स मैसेज पर गालियां लिखकर भेज रहा था जिसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचे थे। लेकिन जब हरीश ने पत्र लिखने के लिए मुंशी से पेन मांगा तो उन्होंने ये कहते हुए पेन देने से इनकार कर दिया कि उनके पास मारकर है जबकि पेन उनके टेबल पर ही था।
Uproar At Prem Nagar Police Station : जिसके बाद दोनों के बीच हंगामा शुरू हो गया और इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। उधर घंटों तक हंगामा चलन के बाद थानाध्यक्ष ने किसी तरह समझा-बुझाकर बीजेपी नेताओं को शांत करवाया।
ये भी पढ़ें : नेपाल की ओर से पत्थरबाजी पर सीएम धामी का बयान, कहा— उकसा रहे कुछ लोग