Tikait Family Bomb Threat : भारतीय किसान अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई साथ ही अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाही की मांग की है।
Tikait Family Bomb Threat : भौराकला थाने में रिपोर्ट दर्ज
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी बुधवार को नरेश टिकैत के बेटे के फोन पर कॉल कर दी गई है। फोन पर कॉल के साथ साथ अज्ञात ने गाली गलौज वाले मैसेज कर भी धमकी दी। इसके बाद टिकैत परिवार ने मुजफ्फरनगर के भौराकला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में जांच करवाने की मांग की है। इस मामले में राकेश टिकैत का कहना है की धमकी देने वाला शायद हमारे सरकार के खिलाफ बोलने पर नाराज है। साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी बढ़ाने की बात कही।
यह भी पढ़े : ऊर्जा प्रदेश में मंडराया ऊर्जा संकट, सरकार ने केंद्र से की 400 मेगा वाट बिजली की मांग