Student Commits Suicide : गुजरात से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां राजकोट जिले के धोराजी शहर में 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की है। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा है कि आई हेट यू पापा।
Student Commits Suicide : मौत के जिम्मेदार पापा
धोराजी शहर में एक स्कूल की 11वीं कक्षा के छात्रा का हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका शव मिला है। पुलिस को छात्रा के स्टडी टेबल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट छात्रा ने गुजराती में लिखा है कि सचमुच पापा मेरे मरने की वजह आप है मैं आपसे बहुत नफरत करती हूं क्योंकि आपने कभी उसे अपनी बेटी नहीं समझा।
इतना ही नहीं छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इतने तनाव में नहीं कि सकती और उसकी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी ऐसे में वह अपने आंसू का बदला जरूर लेगी।
ये भी पढ़ें : गैरसैंण में धामी कैबिनेट की अहम बैठक, विधायकों की निधि बढ़कर हुई पांच करोड़