Firing At Cable Operator : दिल्ली में 3 नकाबपोश ने केबल आॅपरेटर के आॅफिस में घुसके अंधाधुंध फायरिंग की जिसमे केबल आॅपरेटर के गोली लगने से मौत हो गई। फायरिंग की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के जरीये हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
Firing At Cable Operator : हितेश की मौत
मामला दिल्ली के नजफगढ़ का है जहां सोमवार शाम को 3 नकाबपोश बदमाशों ने एक केबल आॅपरेटर के आॅफिस में घुसकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। फायरिंग के दौरान आॅफिस में मौजुद केबल आॅपरेटर हितेश को 3 गोली लग गई निससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल हितेश को आस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Firing At Cable Operator : अपराधियों का धमकी भरा पर्चा
हमले की पूरी वारदात वहीं पे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि 3 बदमाशा बाइक में आकर केबल आॅपरेटर के आॅफिस पहुंचते है और बेखौफ होकर गोलियां चलाते दिख रहे है। करीब 15 राउंड की फाइरिेंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जाते वक्त बदमाशों ने एक धमकी भरा पर्चा भी फेंका जिसमें लिखा था कि अब समझ गया तो ठीक नहीें तो दूसरा प्रोग्राम जल्द बनेगा और तू निशाने पर होगा। जिससे पता चलता है कि बदमाशों का इरादा हितेश को मारने का नहीं सिर्फ डराने का था। पर्चे में दिल्ली के अपराधी नीरज बवाना समेत कई और अपराधियों के नाम भी थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के जरीये बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।