STF Raids Fake International Call Center : उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात देहरादून में अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मौके से STF ने इस कॉल सेंटर से एक करोड़ 26 लाख रूपए भी बरामद किए है। वहीं एसटीएफ एसएसपी का कहना है कि इस फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
STF Raids Fake International Call Center :
छापेमारी से मचा हड़कंप :
जानकारी के मुताबिक देर रात उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर से 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही एसटीएफ ने एक करोड़ 26 लाख रूपए का कैश भी बरामद किया है।
STF Raids Fake International Call Center : एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है और जांच में खुलासा हुआ है कि ये गैंग फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशी लोगों को जाल में फंसा कर करोड़ों का चूना लगा रहा है।
ये भी पढ़ें : रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर पर तीमारदार को धमकाने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल