STF Investigation Of VDO Recruitment : उत्तराखंड में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है। तो वहीं 2016 वीडीओ भर्ती में हुए घपले की जांच विजिलेंस से ट्रांसफर होकर एसटीएफ के पास पहुंच गई है। एसटीएफ ने भी इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
STF Investigation Of VDO Recruitment :
सीएम के निर्देश के बाद एसटीएफ के पास पहुंची जांच :
एसटीएफ ने 2016 में हुई विडीओ भर्ती घपले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को जांच से सम्बंधित दस्तावेजों में से कई दस्तावेज मिल चुके है। ऐसे में अब जल्द ही stf बड़े खुलासे भी कर सकती है। बीते दिनों सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ के हवाले जांच को किया था।
STF Investigation Of VDO Recruitment : इस वीडीओ परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में हुई थी। उधर 2020 जनवरी में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उस समय कोई नामजद नहीं हो पाया था। वहीं विजिलेंस ने जांच ट्रांसफर होने से पहले एक की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा था।
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति पर मचा सियासी बवाल, बीजेपी के स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार