Sanjay Raut On Opposition Rally : लोकसुभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी पार्टियों की अहम मीटिंग को लेकर सांसद संजय राउत ने बयान दिया है। संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र और बिहार के देशभक्त दल बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे।
Sanjay Raut On Opposition Rally : 12 जून की मीटिंग
पटना में होने जा रही विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर सांसद संजय राउट का कहना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी दिग्गज नेताओं को जो बीजेपी के साथ नहीं हैं और जो 2024 में बदलाव चाहते हैं उन सभी देशभक्त दलों को 12 जून को होने जा रही मीटिंग के लिए निमंत्रण दिया है। बैठक के निमंत्रण मेंं उद्धव ठाकरे और शरद पवार का नाम भी शामिल है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ रहे हैं जिसकी बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगुवाई कर रहे हैं और वह पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं। उधर संजय राउत के इस बयान से कयास लगाए जा रहे है कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर को लगी गोली, मचा हड़कंप