Roorkee Selfie : आज के दौर में युवाओं पर सेल्फी का क्रेज इस कदर चढ़ गया है कि वह सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते। कई कबार नौबत ये बन जाती है कि युवा सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से भी खेल लेते है। कुछ ऐसा ही मामला रूड़की से सामने आया है जहां सेल्फी लेने के लिए कुछ बच्चे पानी की टंकी पर चढ़ गए।
Roorkee Selfie : माता पिता अंजान
सेल्फी लेने के लिए लोग नई नई तरीके अपनाते है ऐसा ही एक तरीका रूड़की में देखने को मिला। जहां कुछ बच्चे सेल्फी लेने के लिए कई फीट ऊॅंची पानी की टंकी पर चढ़ गये। जानकारी के मुताबिक रूड़की के सरकडी गांव में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास की ओर से पानी सप्लाई के लिए एक बड़ी टंकी का निर्माण किया जा रहा है हांलाकि टंकी का काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में विभाग की ओर से कोई चौकीदार होना चाहिए जो लोगों को टंकी पर चढ़ने से रोक सके, जबकि वह कोई मौजुद नहीं था।
इसी बात का फायदा उठाते हुए गांव के कुछ नाबालिक बच्चे टंकी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। यह बात एक या दो दिन की नहीं बल्की रोज की है जिससे इन बच्चों के माता— पिता भी अंजान है।