Ragging In Medical College : हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की मैस में छात्रों के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आ रहा है जहां सीनियर छात्रों ने मैस में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। कॉलेज प्रबंधन की टीम ने सूचना मिलने पर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाते हुए जूनियर और सीनियर छात्रों के पक्ष को सुना।
Ragging In Medical College : सीसीटीवी में कैद घटना
मेडिकल कॉलेज की मैस में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग करने के मामले से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले पर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें जूनियर और सीनियर छात्रों के पक्ष को सुना गया। बैठक में सीनियर छात्रों को हॉस्टल और कोर्स से बाहर करने के साथ ही आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।
Ragging In Medical College : बता दें कि पिछले साल भी रैगिंग के कई मामले सामने आए थे और ताजा मामला 25 मार्च का है जब शाम करीब 4.30 बजे एमबीबीएस 2022 बैच के कुछ छात्र मैस पहुंचे और उन्होंने जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान मैच में हंगामा हुआ और एक छात्र की घबराने के साथ उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। उधर घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
ये भी पढ़ें : दुष्कर्म आरोपी को 10 साल कैद की सजा, कोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना