Rahul-Athiya Marriage : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के एल राहुल और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आथिया शेट्टी आज यानी की 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । शादी की लगभग सारी तैयारिया पूरी हो चुकी हैं और वहां सुनील शेट्टी का आलीशान बंगला भी सज— धजकर दूल्हे राजा के स्वागत के लिए तैयार है । रिपोर्टस के मुताबिक आथिया और राहुल किसी लाल जोड़े में नहीं बल्कि सब्यसाची के व्हाइट और गोल्डन रंग के वैडिंग जोड़े में हमें नज़र आने वाले हैं।
Rahul-Athiya Marriage :
Rahul-Athiya Marriage : साउथ इंडियन स्टाइल में खाना होगा सर्व
शादी में चार चाद लगाने के लिए शादी से जुड़ी हर रस्म बेहद ही खास होने वाली है। रिपोर्टस की मानें तो शादी में शामिल होने वाले महमानों के लिए साउथ इंडियन क्यूज़ीन को मैन्यू में रखा गया है जिसमें महमानों को किसी तरह की खास प्लेटस में नहीं बल्कि एक परंपरागत तरीके से साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्ते में खाना सर्व किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : अज्ञात कारणों के चलते मॉं ने दो बच्चों संग लगाई फांसी, एक ने रस्सी काटकर बचाई जान, और फिर हुआ कुछ ये…
Rahul-Athiya Marriage :
कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
सोशल मिडिया पर राहुल और आथिया के संगीत की कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं जिसमें फंक्शन का आनंद लेते हुए दोनों ही जोड़ी नज़र आ रही है साथ ही साथ संगीत में शामिल हुए अन्य मेहमान भी इस महफिल में जमकर कमर मटकाटे नज़र आ रहे हैं।
यही नहीं फिल्मी जगत के कई सितारों ने इस खास मौके पर राहुल और आथिया के साथ — साथ उनके परिवारजनों को भी बधाई दी है। आपको बता दें कि के एल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी में शामिल होने वालों की लिस्ट ज़्यादा लंबी नहीं है । दरहसल शादी में सिर्फ 100 मेहमान ही शामिल होंगें साथ ही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मोबाइल फ़ोन तक अंदर ले जाने की परमिशन नहीं है।
ये भी पढ़ें : KL Rahul