ED Action Against Jacqueline Fernandez : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
ED ने वसूली केस के मामले में Jacqueline Fernandez के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने जबरन वसूली केस में जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। ख़बरों के मुताबिक ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ के तोहफे और प्रॉपर्टी दी थी।
ED Action Against Jacqueline Fernandez :
सुकेश ने जैकलीन को दिए करोड़ों के गिफ्ट्स :
ED Action Against Jacqueline Fernandez : जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश और Jacqueline Fernandez रिलेशनशिप में रहे है। सुकेश ने जैकलीन को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था और उपहार के तौर पर सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रूपए के गिफ्ट्स भी दिए थे।
जिसके बाद ईडी ने जांच के दौरान पाया कि सुकेश की ओर से जैकलीन को दी गई करीब 7 करोड़ रूपए की संपत्ती अपराध की संपत्ति में शामिल है। जिसका एक्शन लेते हुए एजेंसी ने जैकलीन की इन संपत्तियों को जब़्त किया है।
ये भी पढ़ें : कोयला संकट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख, कहा—नहीं हैं आंकड़ों की समझ