Police Headquarters Suspends Policemen : उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने ग्रेड. पे मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। बीते दिन देहरादून में पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे जिसके बाद इस बात को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कड़ा एतराज जताते हुए तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस आचार संहिता नियमावली तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया है।
Police Headquarters Suspends Policemen : परिजनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ एक्शन
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक जांच में पाया कि पुलिसकर्मी कहीं न कहीं इस पूरे मामले से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे है जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जिनमें से एक पुलिसकर्मी चमोली जिले, दूसरा उत्तरकाशी जिले से है जबकि तीसरा पुलिसकर्मी देहरादून में ही पुलिस मुख्यालय में तैनात है। इनमें से पुलिसकर्मियों के नाम दिनेश चंद्र, हरेंद्र रावत और कुलदीप भंडारी है।
Police Headquarters Suspends Policemen : बता दें कि सोमवार को पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। उधर परिजन इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कह रही है। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के परिजन ग्रेड. पे को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेशभर में भाजपा को वोट न करने की अपील की गई थी।
ये भी पढ़ें : फेसबुक में दोस्ती होटल में बुलावा क्या-क्या कराती है ये लड़की, अब लड़कों को छोड़ा इस हाल में