Patna Fierce Firing In Reception : बिहार में डांस का एक ऐसा अनोखा वीडियो सामने आ रहा है। जहां राजधानी पटना में स्टेज पर डांस कर रहे कुछ लोगों ने जमकर फायरिंग की। इस दौरान एक महिला ने पिस्टल से फायर झोंक कर माहौल को गरमा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है लेकिन इनपुट मिलने पर जांच की जाएगी।
Patna Fierce Firing In Reception : शादी में अनोखा कारनामा
पटना में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग स्टेज पर डांस करते हुए जमकर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। इतना ही नहीं एक महिला दुल्हन की तरह सजी हुई पिस्टल लेकर हवा में फायरिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के लालाजी टोला का है। जहां आयोजन एक नेता की बेटी की शादी का है।
ये वीडियो 12 दिसंबर का है जिसें एक युवक ने 16 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया था। वही इस मामले को लेकर गांधी मैदान के थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है लेकिन इनपुट मिलने पर जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कोरोना के बीच ब्लैक और वाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, गाजियाबाद में मिला पहला केस