New Education Policy Of Uttarakhand : उत्तराखंड में आज से नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। प्रदेश में सर्वप्रथम विद्यालयी शिक्षा के तहत प्राइमरी एजुकेशन में एनईपी—2020 को शुरू कर दिया गया है। सूबे में आज शिक्षा महानिदेशालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर नई शिक्षा नीति का औपचारिक रूप से विधिवत शुभारंभ कर दिया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
New Education Policy Of Uttarakhand :
शिक्षा मंत्री का बयान :
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में बीस हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने जा रहे है जिसमें से पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों में चल रहे पांच हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का संचालन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में 20 हजार 67 आंगनबाड़ी केन्द्र मंजूर है जिसमें से 20 हजार 17 आंगनबाड़ी को केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिनमें 14555 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात किए गए है और इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में 14249 सहायिकाएं एवं 4941 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी नियुक्त किए है।
New Education Policy Of Uttarakhand : उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्री—प्राइमरी स्तर पर बालवाटिकाओं में बच्चों को एनईपी के प्रावधानों के तहत पढ़ाया जाना है जिसके लिए पाठ्यक्रम भी तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों के लिए हस्तपुस्तिका, बच्चों के लिए तीन अभ्यास पुस्तिका स्वास्थ्य, सृजन और संवाद तैयार कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने कसी कमर, 6 टीमें तैनात