Murder Of Pregnant Woman : छत्तीसगढ़ से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां जेठ ने ही गर्भवती बहु से रेप करने की कोशिश की और सफल ना होने पर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के पति ने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसका भाई एसी हरकत कर सकता है।
Murder Of Pregnant Woman : क्या है पूरा मामला
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। जहां 7 माह की गर्भवती महिला के साथ जेठ ने रेप करने का प्रयास किया हैै और सफल ना होने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं महिला का शव घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पति पीठर सिंह ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं था उसे काम के सिलसिले से शहर से बाहर जाना पड़ा था। महिला के शरीर पर खरोंच के निशानों से जोर जबरदस्ती की आशंका लगाई जा रही है।
अकेले देख किया था प्रयास
पुलिस ने आस—पड़ोस और मृतका के परिजनों से पुछताछ की और अहम जानकारी ली। पुलिस का शक महिला के जेठ प्रकाश सिंह पर गया और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। वहीं आरोपी प्रकाश ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बहु को घर में अकेला देख रेप का प्रयास किया था पर सफल ना होने पर उसे जान से मार दिया।
ये भी पढ़ें : खिलाड़ी पहलवानों का जंतर—मंतर में प्रर्दशन जारी, संघ के अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप