Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन नेता बनेगा जिसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए नई चाल सकते है।
Lok Sabha Election : भारत यात्रा पर जाने की कवायद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए नई चाल सकते है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार भारत यात्रा पर जा सकते है लेकिन पहले नीतीश कुमार हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान का इंतजार करने के बाद ही रणनीति बना पाएंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार का गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उपचुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद देशभर के विपक्षी नेताओं में मुलाकात करने का कार्यक्रम है। साथ ही वह बीजेपी के विरुद्ध विपक्ष को एकजुट करने के लिए भारत यात्रा पर भी जा सकते है।
ये भी पढ़ें : मदन कौशिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बनाया राष्ट्रीय कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य