Kanwar Yatra 2022 : धर्मनगरी हरिद्वार में बेहद भव्य तरीके से चल रहे कांवड़ मेले में ऐसा पहली बार दिख रहा है जब कांवड़ियों पर लठ्ठ बजाने वाली पुलिस और पीएसी कांवड़ियों की आगवानी करती नहीं थक रही है।
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ के रंग में रंगी धर्मनगरी
जी हां ये वही पुलिस और पीएसी हैं जिन्हें आपने आज तक हुए कांवड़ मेलों में लाठीचार्ज करते और कांवड़ियों को धमकाते देखा होगा लेकिन यूपी उत्तराखंड में बदली सरकारों और दोनों सरकारों के मुखियाओं के कांवड़ियों के प्रति सम्मान के चलते इस बार व्यवस्था भी बदली बदली नजर आ रही है।
हरिद्वार में तो सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर पहले ही इस बात का संदेश दे दिया है कि शिवभक्तों को कोई दिक्कत न हो। सूबे के मुखिया के इस कदम का असर पुलिस और पीएसी पर भी देखा जा रहा है जिसके बाद हर ओर कांवड़ियों की सेवा में पुलिस जुटी नजर आ रही है। वहीं पीएसी भी कांवड़ियों का अपने विशेष बैंड से स्वागत कर रही है।
ये भी पढ़ें : अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान, 4 अधिकारी हुए निलंबित