Joshimath Affected Family Protest : भू धंसाव के चलते जोशीमठ को इस समय बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है। एक और जहां घरों में लगातार दरारें चौड़ी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ जोशीमठ में प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों की मुआवजे को लेकर चल रही बैठक पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस बीच मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उपवास पर बैठकर राजनीतिक माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है।
Joshimath Affected Family Protest : नहीं बनी बात
जोशीमठ में मुआवजे को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच चल रही बैठक में बात नहीं बन पा रही है। प्रशासन की ओर से जहां प्रभावित को डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की बात की जा रही है तो वहीं प्रभावितों ने इस मुआवजे को लेने से साफ इंकार कर दिया है। उधर जोशीमठ के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है।
देहरादून के गांधी पार्क में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि जोशीमठ में तोड़े जा रहे भवनों का वन टाइम सेटलमेंट होना चाहिए और बिना किसी पुनर्वास नीति के ध्वस्तीकरण करना अन्याय पूर्ण है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे, पुलिस के फूले हाथ पांव