Ajay Bhatts Statement On Paper Leak : उत्तराखंड में पटवारी भर्ती पेपर लीक का जिन्न सरकार का पीछा छोड़ते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। मामले में जहां विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है तो वहीं पार्टी के कई नेता भी सरकार का बचाव करते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Ajay Bhatts Statement On Paper Leak : आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा
प्रदेश में यूकेएसएसएससी पेपर लीक के बाद अब यूकेपीएससी द्वारा कराए गए हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में इस पेपर लीक के बाद सरकार पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लग गए है। विपक्ष इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो वहीं बीजेपी पूरे मामले में सरकार का बचाव करती हुई दिखाई दे रही है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि विपक्ष का काम आरोप लगाने का ही है जबकि विपक्ष अपने कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों को नहीं बता रही है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बस दूसरों की कमियां ढूंढने में लगा हुआ है जबकि भाजपा सरकार की वजह से यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहाड़ में एक कहावत है कि फल जो होता है उसे चख लेते है और उसे चख कर बता सकते है कि वह कैसा है लेकिन इंसान की नियत को कैसे चेक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : यूपी में दलित युवती से रेप, जीजा और साला गिरफ्तार